Home अपडेट नाली, रोड के एक साल से अधूरे कामों को आयुक्त ने एक...

नाली, रोड के एक साल से अधूरे कामों को आयुक्त ने एक सप्ताह में पूरा करने कहा, 24 घंटे में10 इंजीनियरों से मांगा जवाब

बिलासपुर नगर-निगम के अधिकारियों की बैठक।

बिलासपुर। नगर निगम कमिश्नर ने 10 इंजीनियरों को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा और एक सप्ताह के भीतर जोन एक, चार और सात के अधूरे सीसी रोड व नाली निर्माण का काम पूरा करने कहा है। बारिश करीब आने के बाद कमिश्नर का इस तरफ ध्यान गया कि इनका वर्क ऑर्डर एक साल से जारी हो चुका है। देर करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने और पेनाल्टी लगाने का निर्देश भी कमिश्नर ने दिया है।

कमिश्नर दुदावत ने एक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। जिन इंजीनियरों को नोटिस जारी किया गया है उनमें तीन जोन के कार्यपालन यंत्री से लेकर सहायक यंत्री शामिल हैं। इंजीनियरों से उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार काम करने में हीला-हवाला कर रहे हैं उनका वर्क ऑर्डर निरस्त किया जाए। धीमी गति से काम कर रहे ठेकेदारों पर पेनाल्टी लगाई जाए। फील्ड पर कार्यों की मॉनिटरिंग करना इंजीनियरों की जिम्मेदारी है। बरसाती पानी की निकासी के लिए निर्माणाधीन नाले-नालियों को हर हालत में बारिश से पहले पूरा करने कहा गया है।

NO COMMENTS