Home अपडेट कोरबा से निकली कोयले से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे उतरे, 10...

कोरबा से निकली कोयले से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे उतरे, 10 पुल के नीचे गिरे, कोई हताहत नहीं

मालगाड़ी पटरी से उतरी।

हादसा पिछले साल ही बनाई गई तीसरी रेल लाइन पर वेंकटनगर के पास हुई

बिलासपुर। कोयला लेकर कोरबा से कटनी के लिए निकली मालगाड़ी के 15 डिब्बे मध्य प्रदेश के वेंकट नगर एवं निगोरा रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से नीचे उतर गए।

यह घटना एलान नदी के पास निर्मित पुल पर शुक्रवार की शाम 4 बजे हुई।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी रामजी लाल मीणा ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है> वरिष्ठ अधिकारी घटना का जायजा लेने के लिए रवाना हुए हैं। फिलहाल तीसरी लाइन बंद कर दी गई है और शेष दो लाइनों पर धीमी गति से आवागमन चल रहा है। सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। दुर्घटना किस वजह से हुई, इसका भी पता लगाया जा रहा है।

घटना में 10 बोगियां पुल के नीचे गिरी हैं, जिसमें पानी नहीं है। कुछ बोगियां पटरी पर लटकी भी हैं। मालूम हुआ है कि प्रत्येक बोगी में 20 लाख रुपए का कोयला लदा हुआ था। इस घटना से रेलवे को करीब नो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। घटना उसी तीसरी लाइन पर हुई है जिसका निर्माण कार्य पिछले साल ही पूरा हुआ था।

हादसे की सूचना मिलने पर आरपीएफ अनूपपुर तथा जैतहरी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

NO COMMENTS