Home अपडेट सरकार का जवाब 15 दिन के भीतर दाखिल हो, इसका प्रयास करेंगे-...

सरकार का जवाब 15 दिन के भीतर दाखिल हो, इसका प्रयास करेंगे- महाधिवक्ता वर्मा

अपने कार्यालय के चेम्बर में महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने आज सोमवार से अपने कार्यालय में कामकाज संभाल लिया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सभी याचिकाओं में सरकार की ओर से 15 दिन के भीतर जवाब दाखिल करने की दिशा में वे काम करने जा रहे हैं साथ ही कामकाज को डिजिटल किया जायेगा। वे शासन की ओर से हर एक केस में कोर्ट में उपस्थित होने का प्रयास करेंगे।

सीनियर एडवोकेट वर्मा को राज्य शासन ने महाधिवक्ता नियुक्त किया है। सोमवार को उन्होंने अपने दफ्तर में पहुंचकर कामकाज शुरू कर दिया। पत्रकारों से इस मौके पर बात करते हुए वर्मा ने कहा कि सभी सरकारी विभागों से लॉ ऑफिसर की नियुक्ति करने के लिए कहा जायेगा। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सरकार की ओर से किसी भी याचिका पर जवाब 15 दिन के भीतर दाखिल कर दिया जाये। उनका प्रयास होगा कि सभी लॉ ऑफिसर डिजिटल सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। उन्हें जवाब तैयार करने में विलम्ब न हो इसके लिए याचिका का डिजीटली आदान-प्रदान किया जाये। इससे कार्यप्रणाली में सुधार होगा और समय तथा लागत की बचत होगी।

वर्मा ने यह भी कहा कि वे प्रयास करेंगे कि हर तरह के मामले में जहां भी आवश्यक होगा, वे स्वयं शासन का पक्ष रखने के लिए उपस्थित होने का प्रयास करेंगे, चाहे वे आपराधिक प्रकरण ही क्यों न हों।

वर्मा ने आज महाधिवक्ता कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों से याचिकाओं पर शासन की ओर से जवाब लेकर पहुंचने वाले जवानों को अपना दस्तावेज जमा करने के लिए धूप में कतार लगानी पड़ती है। उन्होंने इस जगह पर शेड, बैठने की व्यवस्था तथा पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

NO COMMENTS