बिलासपुर | पुलिस थाना सरकंडा और तारबाहर के नवनिर्मित थाने के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर पुलिस,,प्रशासन एवं कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ विधायक शैलेश पांडे भी मौजूद रहे।इन्हें जब बोलने का अवसर प्रदान किया गया तो पहले इन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार प्रकट किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।इसके बाद विधायक शैलेश पांडे ने पुलिस पर सीधा हमला बोल दिया।उनका कहना था कि वह समय था जब इसी थाने में मेरे खिलाफ f.i.r. लिखी गई थी और आज ही थाने के बाहर आप मेरा नाम लिख रहे हैं,,इतना ही नहीं शैलेष पांडे ने शहर की पुलिस व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े किए।

विधायक महोदय की माने तो त्यौहार का मौसम है और आए दिन शहर में रोजाना जाम लग रहा है।जिससे आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है,,वहीं ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था की आड़ में पुलिस पर वसूली करने का सीधा सीधा आरोप लगाया।विधायक के गाने तो कहीं भी गाड़ी पार्किंग करने 2 मिनट रुक जाने पर ट्रैफिक पुलिस सीधे-सीधे चालान काट दे रही है,,और गाड़ियों में पर्ची चस्पा कर रही है,,इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा क्यों ना रेट लिस्ट चस्पा कर दी जाए।इस काम को इतना पैसा और उसका उतना पैसा अपने जुबानी वार करते हुए विधायक शैलेश पांडे ने पुलिसिंग व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए।विधायक ने बताया कि आज भी शहर में कई हुक्का बार चल रहे हैं।

जिन पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है,,साथ ही पुलिस वाले सिर्फ वसूली में वसूली पर हो ध्यान दें रहे है। इस तरह पुलिस की बुराई करते करते अचानक बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे तैश में आ गए और वे अपनी वाणी पर काबू नहीं रख सके।सायद इसलिए तो इस पूरे मामले में आखिर में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को ही विधायक को रोकना पड़ा। गृह मंत्री ने यहां तक कह दिया कि आप अपनी भावनाओं को काबू में रखें जो भी शिकायत है लिखित में दें इस पर जांच करवा लूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here