विधायक पांडेय  व कांग्रेस भाजपा के नेताओं ने दी मुबारकबाद

बिलासपुर। कुर्बानी और भाइचारे का त्यौहार  ईद उल अजहा पूरे शहर में मुस्लिम समुदाय ने पूरी अक़ीदत के साथ मनाया और खास नमाज़ अदा की। ईदगाह चौक में समुदाय के लोगों ने हजारों की संख्या में सुबह आठ बजे खास नमाज अदा की। शहर के विभिन्न समुदायों के लोगों ने भाईचारे और कुर्बानी के इस त्यौहार पर ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज के गले मिले और उन्हें बकरीद की शुमकामनाएं दीं।

शहर विधायक शैलेष पांडेय सुबह ईदगाह पहुंचे और उन्होंने समाज के लोगों से गले मिलकर मुबारकबाद दी। अनेक बच्चों को उन्होंने गोद में उठाकर बधाई दी तो कई ने उनके साथ सेल्फी भी ली। महापौर किशोर राय व पूर्व महापौर राजेश पांडेय, अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी, अनिल टाह आदि ने भी ईदगाह पहुंचकर लोगों को बधाई दी। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अनेक नेताओं ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।

ईदगाह में इससे पहले मदीना मस्जिद के पेश इमाम मौलाना शब्बीर नूरी ने नमाज अदा कराई। अनेक लोगों ने जगह कम पड़ जाने के कारण सड़क पर भी नमाज अदा की। सभी ने देश की अमन और शांति तथा खुशहाली के लिए दुआ मांगी। शहर की सभी मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। इनमें राजेन्द्र नगर, सदरबाजार, गोलबाजार, चुचुहियापारा, तालापारा, कासिमपारा आदि के मस्जिद शामिल हैं। जूनी लाइन स्थित वोहरा समाज के मस्जिद में भी अक़ीदत के साथ नमाज अदा की गई। उसकी देन कमेटी ने सत्यम चौक में नमाज अदा करने के बाद शरबत का वितरण किया।

ईदगाह चौक सहित सभी मस्जिदों में नमाज अदायगी के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी।

मालूम हो कि अमन कुर्बानी और भाईचारे के इस त्यौहार को बकरीद भी कहा जाता है। इस त्यौहार पर एक दूसरे के गले लगा कर मुबारकबाद देने की परंपरा है। मुस्लिम मान्यता के अनुसार इस दिन अल्लाह ने हजरत इब्राहिम की परीक्षा लेते हुए उनसे उनकी सबसे प्यारी चीज कुर्बान करने को कहा था। हजरत इब्राहिम ने अपने बेटे हज़रत इस्माइल को अल्लाह के लिए कुर्बान करने का फैसला किया। जैसे ही हजरत इब्राहिम अपने बेटे को कुर्बान करने वाले थे, अल्लाह ने बेटे को हटा दिया था। अल्लाह हजरत इब्राहिम को परखना चाहते थे। इस परंपरा के साथ पूरी दुनिया में ईद का त्यौहार मनाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here