Home अपडेट 108 एम्बुलेंस टक्कर से क्षत्तिग्रस्त, 102 खेत में घुसी, असर हड़ताल का...

108 एम्बुलेंस टक्कर से क्षत्तिग्रस्त, 102 खेत में घुसी, असर हड़ताल का ?

पेन्ड्रा में खाली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हुई।

मरीजों को लाने ले जाने वाले वाहनों के पायलट इन दिनों हड़ताल पर हैं। इसके चलते एम्बुलेंस की स्टेयरिंग अब निजी वाहन चालकों के हाथ में सौंप दी गई है। इनमें कई चालक नौसिखिए हैं, जिनको एम्बुलेंस चलाने का कोई अनुभव नहीं है।

इसके चलते एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त भी हो रही हैं। आंदोलनकारी जीवीके कर्मचारियों ने ऐसी ही दो फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की है। इनमें एक 108 एम्बुलेंस के सामने का हिस्सा क्षत्तिग्रस्त हो गया है। बताया गया है कि यह पेन्ड्रारोड की फोटो है। दुर्घटना कल हुई। कल ही एक 102 वाहन सरकंडा इलाके में खेत में जा घुसी। इन दोनों तस्वीरों में यह विस्तार से नहीं बताया गया है कि दुर्घटना कैसे हुई और इनके चालक कौन थे, लेकिन इनके जरिये आंदोलनकारी कर्मचारी यह बता रहे हैं कि ऐसे चालकों से एम्बुलेंस चलवाना खतरनाक है। दोनों ही एम्बुलेंस में दुर्घटना के वक्त मरीज सवार नहीं थे। यदि मरीजों के रहते यह दुर्घटना होती तो बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी।

NO COMMENTS