सहूलियतों और कोविड-19 दिशानिर्देशों के पालन के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया बोर्ड परीक्षा के लिये निर्देश

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को फिजिकल उपस्थिति के साथ लेने के निर्णय के साथ ही कई सहूलियतें दी हैं। सरकारी और निजी सभी स्कूलों में वहां के प्राचार्य या व्याख्याता  केन्द्राध्यक्ष बनाये जा सकेंगे, साथ ही छात्र वहीं परीक्षा देंगे जहां उन्होंने दाखिला लिया या फिर आवेदन जमा किया।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 15 अप्रैल से शुरू हो रही 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिये गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार शासकीय शालाओं में प्राचार्यों को ही केन्द्राध्यक्ष बनाया जायेगा। गैर सरकारी स्कूलों में अपनी सुविधानुसार प्राचार्य या व्याख्याता को केन्द्राध्यक्ष बनाया जा सकेगा लेकिन यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उनका पुत्र, पुत्री, पत्नी या कोई सम्बन्धी परीक्षा में नहीं बैठ रहा हो।

सभी केन्द्राध्यक्षों और प्राचार्यों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करने कहा गया है। किसी भी परीक्षा हॉल में क्षमता से 50 प्रतिशत अधिक छात्रों को नहीं बिठाया जायेगा। परीक्षा शुरू होने से पहले शाला को सैनेटाइज करना होगा। बिना मास्क शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र कोई भी शाला में प्रवेश नहीं करेगा। शाला में हैंडवाश व सैनेटाइजर की व्यवस्था की जायेगी। शाला में प्रवेश करने वाले आवश्यक दूरी बनाकर रखेंगे। कोरोना पॉजिटिव छात्र अलग कक्ष में परीक्षा देंगें, इस दौरान कोरोना संक्रमितों के लिये तय दिशानिर्देशों का पालन किया जायेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here