मां डॉ. रेणु जोगी के साथ पहुंचे अमरकंटक, बाबा कल्याण दास से मिले, राजमेरगढ़ में हुई पार्टी की बैठक

बिलासपुर। चुनावी मैदान से बाहर होने के बाद अमित जोगी ने ऐलान किया है कि वे मरवाही में घर-घर जायेंगे। जनता की अदालत में वे वोट नहीं न्याय मांगने के लिये जायेंगे।

अपनी मां डॉ. रेणु जोगी के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी आज अमरकंटक पहुंचे और वहां बाबा कल्याण दास से भेंटकर उन्हें स्व. अजीत जोगी की आत्मकथा भेंट की। इसके पहले राजमेरगढ़ में जोगी के मितान हरिसिंह पोर्ते के घर में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की बैठक हुई।  उन्होंने पोर्ते से मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की और समर्थकों के साथ पार्टी की आगे की रणनीति पर परामर्श किया।

अमित जोगी ने एक बयान में कहा कि जोगी परिवार को दुर्भावना से मरवाही के उप-चुनाव से अलग कर दिया गया है लेकिन मरवाही के लोगों के दिल से अलग नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्व. अजीत जोगी को जीते जी अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अब शोकाकुल परिवार का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। वे जोगी परिवार को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने मेरे परिवार के साथ अन्याय किया है और इसका जवाब उन्हें मरवाही की जनता देगी। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार होगा कि वोट नहीं न्याय मांगने के लिये जोगी परिवार एक-एक घर जायेगा। अमित जोगी ने कहा कि वे किसी के समर्थन या विरोध में नहीं बोलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here