Home अपडेट कोलकाता इंटरनेशनल कांग्रेस में अटल यूनिवर्सिटी सेव रिवर कैंपेन अवार्ड से सम्मानित

कोलकाता इंटरनेशनल कांग्रेस में अटल यूनिवर्सिटी सेव रिवर कैंपेन अवार्ड से सम्मानित

अटल विवि बिलासपुर को मिले अवार्ड के साथ कुलपति।

एसएआईएआरडी के साथ शिक्षा व शोध के लिये पांच साल का एमओयू भी हुआ

बिलासपुर। कोलकाता में आयोजित इंटरनेशनल रिवर कांग्रेस में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर को सेव रिवर कैंपेन अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड यूनिवर्सिटी के एनएसएस स्वयंसेवकों की ओर से चलाये गये नमामि अरपा रिवर कार्यक्रम के लिये दिया गया।

कांग्रेस के आयोजक साउथ एशिया इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड रिसर्च एवं डेवलपमेंट (एसएआईएआरडी)  ने एंथ्रोपॉलजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, साल्ट लेक में किया था। विश्वविद्यालय की ओर से यह अवार्ड स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रो. सौमित्र तिवारी, लाइब्रेरी इंचार्ज प्रो. यशवंत पटेल और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. गौरव साहू ने प्राप्त किया।

विश्वविद्यालय के साथ एसएआईएआरडी का एक एमओयू भी 5 साल के लिये हुआ, जिसके तहत शिक्षा और शोध पर संयुक्त रूप से कार्य किया जायेगा।

 

NO COMMENTS