Home अपडेट कसडोल विधायक शकुंतला साहू पर पत्थरों से हमला, रायपुर इलाज के लिए...

कसडोल विधायक शकुंतला साहू पर पत्थरों से हमला, रायपुर इलाज के लिए लाया गया

विधायक शकुंतला साहू, हमले के बाद।

बलोदा बाजार। कसडोल  विधायक संसदीय सचिव शकुंतला साहू पर आज गिधपुरी में अज्ञात लोगों ने पीछे से उस वक्त पत्थर फेंककर हमला कर दिया, जब वह गुरु घासीदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई थी। हमले के बाद उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सुंदरवन में गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संसदीय सचिव,कसडोल विधायक शकुंतला साहू पहुंची थी। जैतखाम में वे पूजा कर रही थी। इसी बीच भीड़ में से किसी ने पीछे से उस पर पत्थर फेंका। यह पत्थर साहू और उनके साथ चल रही एक महिला सरपंच पर लगी।
विधायक शकुंतला साहू ने बताया है कि उनके अलावा ग्राम पसवानी की सरपंच को भी चोट आई है। उनके सिर से खून निकला है और मेरे सिर में भी दर्द है।
विधायक के सिर और गर्दन में चोट लगी है। स्थानी अस्पताल में जांच के बाद उन्हें रायपुर में बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इस हमले से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

NO COMMENTS