दोनों पक्षों ने की एसपी से शिकायत, आईएएस एसोसियेशन ने की निंदा

बिलासपुर। मुंगेली में जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी ने आज आईएएस जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास को चप्पल दिखाकर मारने की कोशिश की। सदस्य ने एसपी से शिकायत कर सीईओ पर जातिगत गालियां देने का आरोप लगाया है।

मुंगेली में आज उस वक्त हंगामा मच गया, जब बहुजन समाज पार्टी से निर्वाचित कोरवा जनजाति की एक जिला पंचायत की सदस्य लैला ननकू भिखारी ने जिला पंचायत सीईओ को उनके चैंबर में घुसकर चप्पल दिखाई और मारने के लिए दौड़ी। आईएएस जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास तुरंत अपने चेंबर से बाहर निकल कर आ गए। बाहर आने के बाद का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें व्यास कह रहे हैं कि तुम्हें सिखा पढ़ा कर भेजा गया है। इसलिए ऐसा बर्ताव कर रहे हो। मैं अभी पुलिस अधीक्षक को बुलाता हूं। इसके बाद सदस्य लैला यह कहते हुए दिखाई देती है कि जाति प्रमाण पत्र दिखाऊं क्या? बुलाओ, देखती हूं, एसपी मेरा क्या करता है।

इसके बाद तुरंत जिला पंचायत सदस्य लैला एक व्यक्ति के साथ कार में बैठकर जिला पंचायत के दफ्तर से बाहर चली जाती है। उसके साथ उनके पति को बताया गया है।

जिला पंचायत के सदस्य की शिकायत के बारे में पुलिस अधीक्षक डीआर आंचला ने प्रेस को बताया कि अपने पति के साथ आई जिला पंचायत सदस्य ने सीईओ पर जातिगत गालियां देने का आरोप लगाया है और एक शिकायत पत्र दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि सीईओ व्यास ने फोन पर उन्हें बताया है कि इस महिला सदस्य ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और चप्पल निकालकर मारने के लिए दौड़ाया है। वे भी शिकायत करने के लिए पहुंच रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच डीएसपी करेंगे। सब तरफ आजकल सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं। इसलिए पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।

पुलिस अधीक्षक के दफ्तर से निकलने के बाद जिला पंचायत सदस्य लैला ने बताया कि हम लोग 12 सदस्य हैं। 11 जिला पंचायत सदस्यों के दिए गए प्रशासकीय प्रस्ताव मंजूर हो चुके हैं, सिर्फ उनका 6 माह से रुका हुआ है। इसी के बारे में बात करने गई थी। सीईओ ने कहा कि तुम लोग ऐसे ही हो। साथ में मुझे मेरी जाति का उल्लेख करते हुए गालियां दी। जिला पंचायत सदस्य ने स्वीकार किया कि सीईओ के बर्ताव के कारण उसने चप्पल उठाई थी।

दूसरी तरफ व्यास का कहना है कि सदस्य अनुसूचित जनजाति जाति अधिनियम का दुरुपयोग करते हुए इसे हथियार की तरह  इस्तेमाल कर रही है। मैंने उसके साथ कोई अभद्रता नहीं की है। ऐसी स्थिति रही तो काम करना मुश्किल हो जाएगा।

इधर रायपुर में छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसियेशन के अध्यक्ष मनोज पिंगुआ ने घटना की निंदा की है और कहा कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here