Home अपडेट बघवा मंदिर से दान पेटी की चोरी, नवयुवक और नाबालिग 12 घंटे...

बघवा मंदिर से दान पेटी की चोरी, नवयुवक और नाबालिग 12 घंटे के भीतर पकड़ाए

दान पेटी चुराने के आरोप में गिरफ्तार नवयुवक।

बिलासपुर। बघवा मंदिर सरकंडा की दान पेटी से रात 12 बजे से सुबह चार बजे के बीच हुई चोरी का मामला पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया। आज सुबह मंदिर समिति के अध्यक्ष गुरुवचन सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात में मंदिर का ताला कुंडा तोड़कर अज्ञात आरोपी दानपेटी से रुपये चुराकर ले गए।

पुजारी रामनाथ तिवारी के अनुसार पेटी में 15 से 20 हजार रुपये थे। पुलिस अधिकारियों ने मंदिर में ताला तोड़कर की गई चोरी की घटना को गंभीरता से लिया। सरकंडा स्टाफ और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ, डॉग स्क्वाड, साइबर सेल ने घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से छानबीन शुरू की। पुलिस को पता चला कि रात में सूरज साहू (19 वर्ष) नाम का मोहल्ले का एक युवक एक नाबालिग के साथ संदिग्ध हालत में मंदिर के आसपास घूमते हुए देखा गया है। पुलिस ने सूरज को पकड़कर पूछताछ की। कड़ाई बरतने पर उसने नाबालिग के साथ मिलकर चोरी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस को उसने बताया कि दानपेटी को वे उठाकर मंदिर के पीछे इमली बाड़ी में ले गए। नोटों को आपस में बांटकर वे खर्च कर रहे थे। आरोपी से 8107 रुपये भी बरामद हुए हैं। प्रकरण सुलझाने में निरीक्षक संतोष जैन, एएसआई प्रमेश गौतम, साइबर सेल एएसआई हेमन्त आदित्य, आरक्षक नवीन एक्का, रक्षित केन्द्र के प्रधान आरक्षक कमल साहू और वीरेन्द्र साहू की प्रमुख भूमिका रही।

 

NO COMMENTS