बिलासपुर । आईपीएल सट्टेबाजों को पकड़ने में सिविल लाइन पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता मिली। तीन आरोपियों को छापामारी के बाद गिरफ्तार किया गया है और उनसे दो लाख 22 हजार रुपये नगद सहित चार मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं।
सिविल लाइन पुलिस ने बीती रात मुस्लिम सराय के पास इमलीपारा में छापा मारा। यहां मोबाइल पर सट्टा खिलाते हुए साईं मंदिर के पास गोड़पारा के पीताम्बर सोनी (37 वर्ष), जूना बिलासपुर के राकेश देवांगन (33 साल) एवं तोरवा के अशोक कृपलानी (37 वर्ष) को डेयर डेविल्स देलही व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चल रहे लाइव मैच पर सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इनसे क्रमशः 82 हजार, 1 लाख 17 हजार व 23 हजार रुपये, सट्टा पट्टी तथा चार मोबाइल फोन जब्त किये गये।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सट्टेबाजी के खिलाफ थानेदारों को अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे की टीम ने यह कार्रवाई की। सिविल लाइन थाने में अब तक आईपीएल सट्टेबाजी के सात मामले दर्ज किये गये हैं जिनमें 13 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। जिले में अब तक 31 कार्रवाईयां हुई हैं जिनमें 47 लोग गिरफ्तार किये गये हैं। 3 लाख 12 हजार 400 रुपये जब्त किये जा चुके हैं। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि जिला पुलिस के दबाव में कुछ सटोरिये जिले के बाहर जाकर यहां के लोगों के साथ दांव लगा रहे हैं। उन पर भी नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here