बिलासपुर। नगर-निगम के मनोनित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज प्रार्थना भवन में आयोजित किया गया। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने उन्हें शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में विधायक शैलेष पांडेय व रश्मि सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा मेयर इन कौंसिल के सदस्य विजय केशरवानी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्षद बड़ी संख्या में पहुंचे लेकिन महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नजीरुद्दीन ही नहीं पहुंचे।

ज्ञात हो कि एल्डरमैन की नियुक्ति में विधायक शैलेष पांडे के समर्थकों का दबदबा है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक व उनके समर्थक इसे लेकर खुले रूप से विरोध तो जता चुके ही हैं, उन्होंने सूची बदलने के लिये प्रदेश के नेताओं पर दबाव बनाया था।

कांग्रेस नेता जफर अली, विजय पांडेय, राजेश पांडेय, राकेश शर्मा, शिवा मिश्रा, विवेक बाजपेयी, पंकज सिंह, विनय शुक्ला, पार्षद रविन्द्र सिंह, शहजादी कुरैशी सहित अनेक कांग्रेस नेता व पार्षद कार्यक्रम में पहुंचे।

एल्डरमैन की नियुक्ति का आदेश बीते 18 सितम्बर को जारी हुआ था। इन्हें एक माह के भीतर यानि 17 अक्टूबर तक शपथ दिलाया जाना जरूरी था। पहले इसकी तारीख 16 अक्टूबर तय की गई थी, पर मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन भी इसी दिन भरा जाना है जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंच रहे हैं। इसलिये शपथ ग्रहण समारोह एक दिन पहले आयोजित किया गया। शपथ लेने वाले एल्डरमैन में सुभाष ठाकुर, श्यामलाल चंदानी, दीपांशु श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्ता, शैलेन्द्र जायसवाल, काशी रात्रे, अजरा खान, सुबोध केसरी, सुधा गोपाल सिंह, सुरेश सोनकर व यतीश गोयल शामिल हैं।

महापौर व सभापति के कार्यक्रम में नहीं आने पर शैलेष पांडेय से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि जो पहुंचे उनका भला, नहीं पहुंचे उनका भी भला। महापौर व सभापति की ओर से कार्यक्रम में नहीं आने के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here