Home अपडेट कोरोना से निपटने आगे आये एल्डरमैन, पार्षद निधि से आठ लाख रुपये...

कोरोना से निपटने आगे आये एल्डरमैन, पार्षद निधि से आठ लाख रुपये कलेक्टर को प्रदान किये

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे के साथ एल्डरमैन ने कलेक्टर डॉ. मित्तर को राशि सौंपी।

बिलासपुर। कोरोना के बढ़ते फैलाव को देखते हुए नगर निगम के आठ एल्डरमैनों ने विधायक शैलेश पांडेय के नेतृत्व में कलेक्टर सारांश मित्तर को पार्षद निधि से 8 लाख रुपये प्रदान किये।

इस राशि को अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा विस्तार, गैस ऑक्सीजन सिलेंडर, एम्बुलेंस, शव वाहन एवं अन्य स्वास्थ्य राहत सामग्री खरीदने में खर्च किया जायेगा।

कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार के कारण स्वास्थ्य सेवा करने वालों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल, सिम्स, प्रयास, चित्रकूट कोविड सेंटर एवं निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड, दवाई आदि की कमी देखी जा रही है, जिसकी पूर्ति करने का कार्य किया जा रहा है।  सभी एल्डरमैनों ने अपनी पार्षद निधि से एक-एक लाख रुपये दिये हैं। डॉ. मित्तर ने विधायक व एल्डरमैनों को इस अनुकरणीय पहल के लिए धन्यवाद दिया है।

इस दौरान नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी सहित एल्डरमैन शैलेन्द्र जायसवाल, काशी रात्रे, दीपांशु श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्ता बंटी, सुरेश सोनकर, अजरा खान, सुबोध केसरी व श्याम लाल चंदानी उपस्थित थे। कुछ महीनों पूर्व एल्डरमैन दीपांशु श्रीवास्तव के पिता दिलीप श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हुआ था, उनकी पहल पर सभी एल्डरमैन मदद के लिये आगे आये। विधायक ने सभी एल्डरमैन व पार्षदों से भी  कोरोना की रोकथाम के लिये शासन की मदद करने की अपील की है।

 

NO COMMENTS