बिलासपुर। कोविड वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके संभाग के आयुक्त डॉ. संजय अलंग दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गये हैं। बुखार नहीं उतरने के कारण आज उन्हें इलाज के लिये अपोलो चिकित्सालय में दाखिल किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले डॉ. अलंग की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वे होम आइसोलेट हो गये थे। डॉ. अलंग वैक्सीन लगवाने के बाद इम्युनिटी डेवलप होने की 15 दिन की अवधि भी पार कर चुके हैं।  पहली बार जब संक्रमित हुए थे तो टीकाकरण अभियान प्रारंभ नहीं हुआ था।

डॉ. अलंग कोविड संक्रमण से बचने के लिये काफी एहतियात बरतते रहे हैं। कलेक्टर रहते हुए वे लोगों से कार्यालय के बाहर मास्क व हेंड ग्लब्स पहनकर ही मिलते थे। बीते साल मई में उनकी यहीं पर संभागायुक्त पद पोस्टिंग हो गई, उसके बाद भी दौरे व बैठकों के दौरान वे काफी सावधानी रखते रहे हैं।

इधर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को अपोलो अस्पताल से आज छुट्टी मिल गई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद पिछले हफ्ते उन्हें व उनकी पत्नी को यहां भर्ती कराया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here