Home Uncategorized 10 माह के दौरान 19 हजार 544 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, दो पर एनएसए, एक...

10 माह के दौरान 19 हजार 544 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, दो पर एनएसए, एक जिला बदर

बिलासपुर। जिले की पुलिस ने जनवरी से लेकर अब तक 19 हजार 544 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। आचार संहिता के दौरान ही 1402 लोगों पर यह धारा लगाई जा चुकी है।

चुनावी वर्ष में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने असामाजिक तत्वों व  अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसा है। दस माह में 19 हजार 544 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इस माह आचार संहिता दौरान 1402 लोगों पर हुई है। जनवरी माह से अब तक 275 लोगों पर 109 सीआरपीसी, 3276 लोगों पर 151 सीआरपीसी, 15,664 लोगो पर धारा 107/16 के तहत कार्रवाई की गई। 323 बदमाशों पर पर 110 सीआरपीसी की कार्रवाई हुई।

इस माह आचार संहिता लगने के दौरान लगभग तीन हफ्ते में 1402 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर 1474 लोगों को चेतावनी दी गई लिखित में लिया गया कि वे अपराध से दूर रहेंगे। दो बदमाश पर एनएसए लगाया गया है और एक जिला बदर किया गया है।

19 हजार 544 लोगों में सैकड़ों को जमानत नहीं मिली और वे जेल भेजे गए। 2022 में पूरे वर्ष में कुल 3803 लोगों पर और 2021 में 1,858 लोगों पर ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी।

NO COMMENTS