महिला वर्ग में बिलासपुर जोन को गोल्ड मेडल

बिलासपुर। रेलवे जोन मुख्यालय के बॉक्सिंग स्टेडियम में 77वीं पुरुष एवं 16वीं महिला अखिल भारतीय रेलवे बॉक्सिंग प्रतियोगिता का राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के साथ समापन हो गया।  
इसका आयोजन आयोजन 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक दक्षिण पूर्व  मध्य रेलवे खेल संघ ने किया, जिसमें 222 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न रेलवे के द्रोणाचार्य  अर्जुनवाड़ी एवं कई ओलंपियन इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। 30 अक्टूबर को इसके समापन में मुख्य अतिथि रेल महाप्रबंधक आलोक कुमार थे।
समापन समारोह में अपर महाप्रबंधक वी.के. साहू  सहित रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष मुरलीधर मधुर, प्रधान मुख्य वित्त प्रबंधक एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के महासचिव संदीप महेश्वरी एवं क्रीड़ा अधिकारी तन्मय महेश्वरी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी शामिल हुए।
पुरुष वर्ग में 13 गोल्ड तथा 13 सिल्वर मेडल खिलाड़ियों ने प्राप्त किया। इसी तरह महिला वर्ग में 11 गोल्ड तथा 11 सिल्वर मेडल मिले।  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन को तीन स्वर्ण पदक प्राप्त मिले।पहला पदक 48 किलोग्राम में एस कलाई वानी, दूसरा स्वर्ण पदक 57 किलोग्राम में पूनम को, तीसरा स्वर्ण पदक 70 किलोग्राम वर्ग में लाशू यादव को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों एवं खेल अधिकारियों व विजयी खिलाड़ियों को को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। फाइनल मुकाबले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 45 से 48 किलोग्राम वर्ग में बिलासपुर जोन की एस कलाईवानी और ईस्टर्न रेलवे की मंजू रानी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। बिलासपुर रेलवे की एस  कलाईवानी ने जीत हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।
इसी तरह पुरुष वर्ग में भी 67 से 71 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में उत्तर पश्चिम  के दिनेश सिंह डागर  ने गोल्ड मेडल और एवं दक्षिण पूर्व रेलवे के बंटी सिंह ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।  पुरुष वर्ग में नॉर्दर्न रेलवे दिल्ली  की टीम  बॉक्सिंग चैंपियन रही। दूसरे स्थान पर मध्य रेलवे मुंबई  तीसरे स्थान पर ईस्टर्न रेलवे कोलकाता टीम रही। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रही नॉर्दर्न रेलवे दिल्ली। दूसरे स्थान पर ईस्टर्न रेलवे कोलकाता तथा तृतीय स्थान  पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की टीम रही ।
मुकाबले के रेफरी महिला वर्ग में दीप माला एवं मुख्य निर्णायक के तौर पर आर राजू रहे। दक्षिण पर मध्य रेलवे खेल संघ के बॉक्सिंग प्रशिक्षक के रूप में लेस्टर स्मिथ तथा सहायक प्रशिक्षक जूट रॉड्रिक्स सहायक प्रशिक्षक  वाई नागु राव थे। टीम  प्रबंधक के रूप में  एम कृष्णा नियुक्त किए गए थे । मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ी  व नागरिक पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here