बिलासपुर। जिले में आईपीएल क्रिकेट व अन्य प्रकार के सट्टेबाजों के विरुद्ध पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो दिन के भीतर 16 मामले दर्ज किए और 19 लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे 1 लाख 70 हजार रुपये की जब्ती भी की गई।

कोतवाली पुलिस ने आरोपी अजय खटीक से 20 हजार रुपये नगद, एक मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी व सट्टापट्टी जब्त किया। यहीं पर आरोपी सुशील ठाकुर से 4500 रुपये नगद और टीवी जब्त की गई। सरकंडा इलाके में आईपीएल में ही दांव लगाते हुए आरोपी रवि प्रधान और मोनू यादव को गिरफ्तार कर उनसे 4650 रुपये जब्त किए गए। तोरवा पुलिस ने इंद्रकुमार और जय सिंघानिया से एक लाख 6 हजार रुपये की सट्टा-पट्टी, एक टीवी, दो मोबाइल सेट और एक सेट बॉक्स जब्त किया। चकरभाठा पुलिस ने सुशील भक्तानी से 9300 रुपये नगद, मोबाइल फोन व टीवी जब्त की। राकेश वाधवानी से भी 8900 रुपये, मोबाइल फोन व सट्टा पट्टी जब्त की गई। तखतपुर पुलिस ने रंजीत कश्यप व मनीष मिरी को आईपीएल सट्टा खिलाते हुए पकड़ा और 8200 रुपये जब्त किए। बिरकोना, कोनी में विजय कुमार को भी नगद 600 रुपये के साथ आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया। मोपका से राकेश वर्मा व उमेश वर्मा, दयालबंद से देवसागर को, अशोक नगर से देवेंद्र सोनी, राजेन्द्र सोनी, तारबार से रोहण जाधव व स्वयंवर यादव व चकरभाठा से सूरज परिहार को भी सट्टा पट्टी, मोबाइल फोन व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here