बिलासपुर | कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, लोग अपना परिवार चलाने जद्दोजहद कर रहे हैं, बन्द की स्थिति में लोगों की आय बेहद कम हो गई है, जिससे पत्रकार भी प्रभावित हुए हैं। इस विषम परिस्थिति में पत्रकारों को जीवन यापन करने आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस कठिन परिस्थिति में स्कूल प्रबन्धन फीस के लिए पेरेंट्स पर दबाव बना रहे हैं, जबकि आर्थिक तंगी से गुजर रहे पत्रकार जीवन यापन करने मुश्किलों का सामना कर रहे है, ऐसे में स्कूल की फीस दे पाना असंभव है। वर्तमान में स्कूल बंद हैं, और ऑनलाइन क्लासेस चल रही है, जिसका खर्च भी प्रेरेन्ट्स उठा रहे हैं।अतः इस विषम हालात में लॉकडाउन के दौरान पत्रकारों के बच्चों की स्कूल फीस माफ की जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here