तखतपुर। दो दर्जन से ज्यादा वाद्य यंत्रों को वादन में माहिर बड़े बाजार निवासी कलाकार संतोष चंदाबहेश का बीती रात 12 बजे निधन हो गया। उनके चले जाने से शहर के कला प्रेमियों और उनके करीबियों में शोक छा गया।

संतोष उर्फ धन्नू ने अपने घर में अंतिम सांस ली। संतोष की बांसुरी में महारत तो थी ही ढोलक, हारमोनियम, बैन्जो, आर्गन,जार्जसेट, तबला, सितार, गिटार, प्यानो, ड्रमसेट, कांगो, बाँगो, तुम्बा, तमूरा, तानपुरा, नाल, मांदर ,नंगाड़ा, किलार्निट (किलाट) ब्रास बैण्ड, डुग्गा ,ढोल, ड्रम, ट्रम्पेट, अल्टहारन , सैक्सोफोन, शहनाई ,बीन , बांस व और भी बहुत से साज बजाने में माहिर थे। उनकी ख्याति तखतपुर ही नहीं बल्कि बिलासपुर व प्रदेश में भी थी। वे रामायण, जगराता, बैंड पार्टियों, आर्केस्ट्रा में अपनी अलग छाप छोड़ते थे। वे अनेक सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़े थे। शहर के कलाप्रेमियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here