Home अपडेट पांच साल में बेहतर सेवाओं वाला स्मार्ट शहर बन जाएगा बिलासपुर-अमर

पांच साल में बेहतर सेवाओं वाला स्मार्ट शहर बन जाएगा बिलासपुर-अमर

सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के भवन का लोकार्पण, मंत्री अमर अग्रवाल,पत्रकार विजय ओझा, महापौर किशोर राय।

आने वाले पांच सालों में आपका और हमारा बिलासपुर शहर एक बेहतर सुविधाओं वाला सुव्यस्थित स्मार्ट शहर होगा, जहां चौड़ी सड़क, सुव्यविस्थत यातायात, सुगम बिजली, शुद्ध पानी, बेहतर स्वास्थ्य व सबसे जरूरी आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था होगी। शहर में सभी तरह की सुविधाएं ऑनलाइन मिलेगी। यह बात प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री व शहर विधायक अमर अग्रवाल ने  इमलीपारा में बैसवारा रजक, सरयूपारीण ब्राह्मण, भोजपुरी व क्षत्रिय ठाकुर समाज भवन के साथ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि किसी भी शहर का विकास वहां के सामाजिक व सांस्कृतिक विकास पर निर्भर रहता है। इसलिए ही शहर के सभी वार्डों का समुचित व सकारात्मक विकास हो सके इसके लिए विभिन्न समितियां बनाई जा रही है। इसमें वरिष्ठ नागरिक समिति, योगा व जिम समिति, सांस्कृतिक समिति व उद्यान समिति शामिल हैं। यह समिति समाज के वरिष्ठजन, महिला, बच्चे, युवा सभी वर्गों का नेतृत्व करेगी और वार्डों में विकास के लिए सतत् कार्यशील रहेगी। उन्होंने सभी समाज को नए भवन व अन्य विकास कार्यों की बधाई दी। इस मौके पर मेयर किशोर राय, सभापति अशोक विधानी, एल्डरमेन मनीष अग्रवाल सहित सभी समाज के पदाधिकारी, समाज के लोग व निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

NO COMMENTS