Home अपडेट बिल्हा के आप प्रत्याशी का शपथ पत्र के साथ वादा, विधायक निधि...

बिल्हा के आप प्रत्याशी का शपथ पत्र के साथ वादा, विधायक निधि का खर्च मोहल्ला समितियां तय करेंगीं, युवाओं को रोजगार देंगे

आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधानसभा के प्रत्याशी जसबीर सिंग ने शपथ पत्र देकर मतदाताओं से 10 वादे किए हैं। इनमें विधायक निधि का खर्च मोहल्ला सभा की राय से करने की बात भी कही गई है।

घोषणा पत्र में प्रत्याशी ने कहा है कि विधायक निधि में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी पर रोक लगाने के लिए स्वराज की अवधारणा के अनुसार ग्राम और मोहल्ले की सभा बनाई जाएगी।

प्रत्याशी जसबीर सिंह ने निम्न वायदे किए हैः

  1. विधायक निधि का खर्च मोहल्ला, ग्राम सभा में जनता से पूछकर तय किया जाएगा।
  2. बिल्हा में पीने के पानी व सिंचाई की सरकारी योजना का ठीक से क्रियान्वयन किया जाएगा।
  3. फोर लेन और फ्लाईओवर के लिए खेत और मकान तोड़े गए, जिनका मुआवजा नहीं मिला, उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।
  4. सिरगिट्टी, तिफरा से बेजा कब्जा हटाएंगे। उद्योगों की कमी और बेरोजगारी दूर करेंगे।
  5. हर गांव, नगर पंचायत के घरों में नल और जल। साफ पीने योग्य पानी की व्यवस्था। तालाब पुनर्जीवित किए जाएंगे।
  6. पर्याप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति। दवा, निःशुल्क लैब।
  7. चकरभाठा व बिल्हा में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव। सरगांव का विकास।
  8. निराश्रित पेंशन, मनरेगा मजदूरी का भुगतान सही समय पर न होने पर सख्त कार्रवाई।
  9. युवाओं के लिए दिल्ली की तर्ज पर स्किल सेंटर। प्रशिक्षण के बाद नौकरी। शिक्षित अन्य युवाओं को रोजगार, स्व-रोजगार।
  10. बिल्हा में उच्च क्वालिटी सड़कों का जाल। सार्वजनिक स्थानों पर महिला शौचालय का निर्माण।

 

 

 

NO COMMENTS