Home अपडेट शिवाजी जयंती पर सिकलसेल पीड़ित मरीजों के लिये रखा गया रक्तदान शिविर

शिवाजी जयंती पर सिकलसेल पीड़ित मरीजों के लिये रखा गया रक्तदान शिविर

सिकल-सेल मरीजों के लिये रक्तदान शिविर में शामिल युवा।

बिलासपुर। छत्रपति शिवाजी राजे सेवा समिति ने सिकलसेल पीड़ित मरीजों के लिए 6 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय माध्यमिक उच्चतर विद्यालय, नेहरू चौक में रक्तदान शिविर रखा। यह आयोजन हर साल शिवाजी जयंती के उपलक्ष्य में किया जाता है। इस साल यह समिति का 7वां रक्त दान आयोजन था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव थे। विशिष्ट अतिथि फाउंडेशन क्रिकेट अकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया थे। अध्यक्षता ड्रीम लैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल निवेदिता सरकार ने की। छत्रपति शिवाजी राजे समिति आयोजन अध्यक्ष आनंद महाड़िक एवं सदस्य अजीत महाड़िक, प्रमोद भोंसले, प्रभात भोंसले, राकेश बैगुर, अजय भड़ककर, पुष्कर जाधव, शुशांक वैद्य, महेंद्र घाडगे, आशीष साहू,प्रकाश राव, लोमश शिंदे, एवं छत्रपति यूथ विंग के सदस्य इस मौके पर उपस्थित थे।

NO COMMENTS