Home अपडेट आधी रात को बंद हो जाएगा बीयू का आनलॉइन एडमिशन पोर्टल….

आधी रात को बंद हो जाएगा बीयू का आनलॉइन एडमिशन पोर्टल….

7 अगस्त रात 12 बजे बंद हो जायेगा ऑनलाइन  पोर्टल।

बिलासपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कालेजों की करीब 12 हजार रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए खुला बीयू का पोर्टल मंगलवार आधी रात तक खुला रहेगा। एडमिशन लेने के लिए छात्रों को रात 12 बजे तक पंजीयन कराना होगा। 8 अगस्त को कालेजों द्वारा मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। नियत तिथि तक हुए आवेदनों में प्रवेश 10 अगस्त तक होगा। राज्य शासन द्वारा प्रवेश तिथि बढ़ाए जाने के बाद बीयू ने सभी कालेजों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूजी और पीजी में 12 हजार से अधिक सीटें खाली हैं।

ज्ञात हो कि बीयू से सम्बद्ध करीब 129 कालेजों की 37 हजार सीटों में प्रवेश की प्रक्रिया 31 जुलाई को समाप्त हो गई थी। छात्र संगठनों ने कुलपति प्रो जीडी शर्मा से मिलकर प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद छात्रों की मांग और रिक्त सीटों पर निर्णय लेते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने आवेदन की तिथि 7 अगस्त तक बढ़ा दी। छात्र अब 7 अगस्त तक पंजीयन करा सकते हैं, जिसके बाद 8 अगस्त को छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी हो जाएगी और 10 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। सहायक कुलसचिव सीएचएल टंडन ने बताया राज्य शासन द्वारा प्रवेश की तिथि बढ़ाए जाने के बाद छात्रों का प्रवेश 10 अगस्त तक होगा।

 

NO COMMENTS