Home अपडेट यूपी से बिलासपुर आ रही बस बेकाबू होकर खाई में गिरी, दो...

यूपी से बिलासपुर आ रही बस बेकाबू होकर खाई में गिरी, दो बच्चियों की मौत, 20 घायल

बस खाई में गिरी।

कबीरधाम (कवर्धा)। उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से मजदूरों को लेकर बिलासपुर आ रही एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर कुकदुर से 10 किलोमीटर पहले पोलमी के पास एक खाई में गिर गई। घटना में दो बच्चियों की मौत हो गई और 20 यात्री घायल हो गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घायलों के त्वरित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।

घटना शनिवार की शाम लगभग 5.30 बजे की है। जानकारी के अनुसार जांजगीर, मुंगेली और बिलासपुर के करीब 60 मजदूरों को लेकर नंदिनी ट्रैवल्स की बस पोलमी ग्राम के समीप आगरपानी मोड़ पर बेकाबू हो गई। यहां पर ढलान होने के बावजूद बस की स्पीड तेज थी, जिसके चलते वह 25 फीट नीचे खाई में जा गिरी और पलट गई। बस के भीतर फंसे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की लेकिन वहां से टेलीफोन का नेटवर्क नहीं मिल रहा था। पुलिस को पहुंचने में करीब एक घंटे लग गए। इस बीच कई यात्री अपने ही प्रयासों से बाहर निकल आए। कुछ फंसे यात्रियों को पुलिस और राहगीरों ने खींचकर बाहर निकाला। इस बीच बस के नीचे दो बच्चियों के दबे होने की जानकारी मिली। उनकी मौत हो जाने की जानकारी मिली है। देर रात तक उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका था। घायल यात्रियों को कुकदुर और पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिली है कि ये प्रवासी मजदूर हैं, जो बारिश में खेती का काम शुरू होने के कारण वापस लौट रहे थे।

NO COMMENTS