Home अपडेट बाल दिवस पर पंडित देवकीनंदन दीक्षित स्कूल में सीसीटीवी लगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों...

बाल दिवस पर पंडित देवकीनंदन दीक्षित स्कूल में सीसीटीवी लगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मेयर ने किया उद्घाटन  

पं. देवकीनंदन दीक्षित हायर सेकेन्डरी स्कूल में सीसीटीवी कैमरे सिस्टम का उद्घाटन करते हुए महापौर किशोर राय।

बिलासपुर। बाल दिवस के मौके पर पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या उच्चतर माध्यमिक कन्या स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर श्री किशोर राय थे। इस अवसर पर परिसर में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे का उद्घटान भी उन्होंने कहा।

इस मौके पर महापौर राय ने कहा कि बेटियां आज लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं वे किसी से कम नहीं है। सीसीटीवी को सुरक्षा के लिए उन्होंने जरूरी प्रबंध बताया। बाल दिवस पर छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में आयुक्त आर बी वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी रेणुका पिंगले, प्राचार्य व स्टाफ उपस्थित थे।

महापौर राय ने आज अपोलो अस्पताल जाकर रेलवे में कल हुई दुर्घटना में घायल अधिकारियों और मजदूरों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल चाल पूछा। उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

 

NO COMMENTS