Home अपडेट केंद्र ने दी मोहलत, जून 2024 तक पूरे किए जा सकेंगे स्मार्ट...

केंद्र ने दी मोहलत, जून 2024 तक पूरे किए जा सकेंगे स्मार्ट सिटी मिशन के अधूरे प्रोजेक्ट

बिलासपुर। केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन की समय अवधि को बढ़ा दी है। अब देशभर के 100 स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को जून 2024 तक का पूरा किया जा सकेगा। इससे पूर्व स्मार्ट सिटी मिशन की मियाद 30 जून 2023 तक तक थी। इस संबध में केंद्रीय शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय ने संबंधित राज्य के मुख्य सचिव और स्मार्ट सिटी प्रबंधन को पत्र जारी किया है।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 4 सौ 92 करोड़ 36 लाख के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इनमें से अधिकतर कार्य पचास प्रतिशत के आसपास पूरे हो पाए हैं। एमडी कुणाल दुदावत ने सभी प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया है। इन कार्यों में प्रमुख रूप से अरपा प्रोजेक्ट,अरपा नदी में ही नाला और एसटीपी, स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, मल्टीपरपज स्कूल में स्टेडियम, गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पिंक स्टेडियम, सिटी कोतवाली, पुराना बस स्टैंड और शनिचरी में मल्टीलेवल कार पार्किंग, विभिन्न स्थानों में सोलर एनर्जी, शहर के अलग-अलग मार्गों में दिव्यांग फ्रेंडली फुटपाथ और स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, कोनी में कन्वेंशन सेंटर, सिटी हेल्थ और मेडिकेयर काम्प्लेक्स और तालाबों का उन्नयन प्रमुख है। आईटीएमएस प्रोजेक्ट और इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर और कलेक्टोरेट मल्टीलेवल कार पार्किंग लगभग तैयार है। इससे पूर्व प्लेनेटेरियम, स्मार्ट सड़क, डिजिटल लाइब्रेरी और उद्यानों का पुनर्विकास पूरा किया जा चुका है।

NO COMMENTS