खनिक दिवस पर मुख्यालय में आयोजन

बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय स्थित वसंत विहार स्थित सभागार में कर्मठता के लिए श्रमिकों को सम्मानित किया गया।

मुख्यालय में निदेशक कार्मिक देबाशीष आचार्या के मुख्य आतिथ्य महाप्रबंधक (कार्मिक प्रशासन) डा. केएस जार्ज, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रम संघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाकर्मियों की उपस्थिति में समारोह रखा गया ।

एसईसीएल वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन के टैगोर हाल में खनिक दिवस का आयोजन निदेशक तकनीकी संचालन)  एस.के. पाल की अध्यक्षता, निदेशक (वित्त)  जी. निवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)  एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक)  देबाशीष आचार्या, पूर्व निदेशक तकनीकी  एल.के. वास्तव,  सीएल वास्तव,  एन.के. सिंह, एसईसीएल संचालन समिति के मजरूल हक अंसारी (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमएसी), बी.एम. मनोहर (सीटू), ए.के. पाण्डेय (सीएमओएआई) के विशिष्ट आतिथ्य, एसईसीएल कल्याण मण्डल के सम्पत कुमार शुक्ला (एसईकेएमसी),  देवेन्द्र कुमार निराला (सीटू),  जीएस प्रसाद (सीएमओएआई), त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के सर्व बी. धर्माराव (एटक), संजय सिंह (बीएमएस), कमलेश शर्मा (एसईकेएमसी), इन्द्रदेव चौहान (सीटू), सिस्टा कौंसिल अध्यक्ष  ओपी नवरंग, ओबीसी कौंसिल अध्यक्ष  अनूप कुमार चन्द्रा, ओबीसी कौंसिल महासचिव  पच्चू प्रसाद, श्रद्धा महिला मण्डल उपाध्यक्ष रीतांजली पाल,  राजी निवासन, संगीता कापरी, शारदा आचार्या, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) डा. केएस जार्ज, क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधकों, महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सीएमओएआई, सिस्टा पदाधिकारियों, ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया ।

प्रारंभ में कार्यक्रम अध्यक्ष निदेशक तकनीकी (संचालन)  एस.के. पाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया उपरांत खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम अध्यक्ष एवं समस्त अतिथियों ने किया। कार्यक्रम अध्यक्ष तथा समस्त अतिथियों ने दीप-प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके पश्चात कोलइण्डिया कारपोरेट गीत बजाया गया एवं शहीद श्रमवीरों के सम्मान में समस्त उपस्थितों द्वारा दो मिनट का मौन रखा। संकल्प का पठन कार्यक्रम अध्यक्ष  एस.के. पाल द्वारा किया गया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया। मंचस्थ अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, कल्याण मण्डल, त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति, सिस्टा कौंसिल, ओबीसी कौंसिल के पदाधिकारियों का पुष्पहार, शाल, फल से सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष निदेशक तकनीकी (संचालन)  एस.के. पाल ने कहा कि श्रम ही शक्ति है, अपने कठोर परिश्रम एवं हमारे सीएमडी सर डा. प्रेम सागर मिश्रा की प्रेरणा व अगुवाई में एसईसीएल के हमारे श्रमवीरों ने कोयला उत्पादन] प्रेषण, ओबीआर एवम विविध पैरामीटर में ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किए हैं।  इस वर्ष हमने गत वर्ष से कहीं अधिक कुल 167 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। उन्होंने कहा कर्मचारी कल्याण, स्वास्थ्य एवं खान सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सामुदायिक विकास को महत्व देकर योजनाबद्ध तरीके से कोयला का उत्पादन कर देश में ऊर्जा की आवश्यकता को पूरा करने हम कटिबद्ध हैं। उन्होंने पुरस्कार पाने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, कालरी व क्षेत्रों को बधाई दी एवं सभी के परिवार की खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विशिष्ट अतिथि निदेशक (कार्मिक)  देबाशीष आचार्या ने समस्त उपस्थितों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का यह शुभ दिन श्रमिकों के सेवाओं के सम्मान का दिन है। निःसंदेह कोयला खान का श्रमिक दिन-रात मेहनत करके राष्ट्र की ऊर्जा शक्ति बढ़ाने एवं राष्ट्र को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। भू-अधिग्रहण के एवज में रोजगार एवं आश्रित रोजगार में हमने आशातीत वृद्धि की है।

इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष निदेशक तकनीकी (संचालन)  एस.के. पाल, निदेशक (वित्त)  जी. निवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)  एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक)  देबाशीष आचार्या, पूर्व निदेशक तकनीकी  एल.के. वास्तव,  सीएल वास्तव,  एन.के. सिंह, एसईसीएल संचालन समिति के सर्व मजरूल हक अंसारी (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमएसी), बी.एम. मनोहर (सीटू), ए.के. पाण्डेय (सीएमओएआई) विभिन्न कालरी क्षेत्रों से श्रमिकों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।

ओव्हरआल परफारमेंस अण्डरग्राउण्ड माईन्स ग्रुप-ए-प्रथम-रानीअटारी यूजी, द्वितीय-विजय वेस्ट यूजी, तृतीय-बंगवार यूजी रहा। ग्रुप-बी-प्रथम-कटकोना 1/2 यूजी, द्वितीय-भटगांव यूजी, तृतीय-पाण्डवपारा यूजी रहा। ग्रुप-सी में प्रथम-भद्रा यूजी, द्वितीय-उमरिया यूजी, तृतीय-बलरामपुर यूजी रहा। ओव्हरआल परफारमेन्स ओपनकास्ट माईन-ग्रुप-ए-प्रथम-गेवरा ओसी, द्वितीय-बरौद ओसी, तृतीय-मानिकपुर ओसी रहा। ग्रुप बी-प्रथम-जगन्नाथपुर ओसी, द्वितीय-जामपाली ओसी, तृतीय-छाल ओसी रहा। ग्रुप सी-प्रथम-अमलाई ओसी, द्वितीय-आमगांव ओसी, तृतीय-कंचन ओसी रहा। ओव्हरआल परफारमेन्स एरिया वाईस-ग्रुप-ए-प्रथम-गेवरा एरिया, द्वितीय-कुसमुण्डा एरिया, तृतीय-रायगढ़ एरिया रहा। ग्रुप-बी-प्रथम-कोरबा एरिया, द्वितीय-सोहागपुर एरिया, तृतीय-चिरमिरी एरिया रहा। ग्रुप-सी-प्रथम-भटगांव एरिया, द्वितीय-हसदेव एरिया, तृतीय-बिश्रामपुर एरिया रहा। बेस्ट एसडीएल आपरेटर-प्रथम-ब्यासमुनी राजनगर आरओ यूजी हसदेव, द्वितीय-सीताराम नौरोजाबाद वेस्ट जोहिला, तृतीय-अशोक कटकोना 1/2 बैकुण्ठपुर रहे। बेस्ट एलएचडी आपरेटर-प्रथम-पटेल केवट बेहराबांध यूजी हसदेव,  द्वितीय-ओमप्रकाश चरचा आरओ यूजी बैकुण्ठपुर, तृतीय-मुलचंद भद्रा 7/8 यूजी जमुना कोतमा रहे । बेस्ट ड्रिलर-प्रथम-नारायण भद्रा 7/8 यूजी जमुना कोतमा,  द्वितीय-कुमार सिंह दामिनी यूजी सोहागपुर, तृतीय-गनेश राम पाली यूजी जोहिला रहे। बेस्ट यूडीएम आपरेटर-प्रथम-अभि बेहरा कुरासिया यूजी चिरमिरी,  द्वितीय-समय लाल बलरामपुर यूजी बिश्रामपुर, तृतीय-संतोष दामिनी यूजी सोहागपुर रहे। बेस्ट अण्डरग्राऊंड वर्कर-प्रथम-पूर्णा प्रसाद भटगांव यूजी भटगांव,  द्वितीय-शिवलाल कपिलधारा यूजी हसदेव, तृतीय-घासी ढेलवाडीह यूजी कोरबा रहे।  बेस्ट शावेल आपरेटर-प्रथम-नरेश दीपका ओसी दीपका, द्वितीय-एन. अजीत कुमार गेवरा ओसी गेवरा, तृतीय-जीवन कुमार कुसमुण्डा ओसी कुसमुण्डा रहे । बेस्ट डम्पर आपरेटर-प्रथम-मनीष अमलाई ओसी सोहागपुर, द्वितीय-शिवदयाल बीपी गेवरा ओसी गेवरा, तृतीय-अरूण पाण्डे आमाडाण्ड ओसी जमुना कोतमा रहे। बेस्ट ड्रगलाईन आपरेटर-प्रथम-राधेश्याम चिरमिरी ओसी चिरमिरी, द्वितीय-दारा सिंह चिरमिरी ओसी चिरमिरी रहे। बेस्ट ड्रिल आपरेटर-प्रथम-भागीरती दीपका ओसी दीपका, द्वितीय-ईश्वर प्रसाद कुसमुण्डा ओसी कुसमुण्डा, तृतीय-जमुना विश्वकर्मा चिरमिरी ओसी चिरमिरी रहे। बेस्ट डोजर आपरेटर-प्रथम-कनहईलाल आमगांव ओसी बिश्रामपुर, द्वितीय-दीपक राजवाड़े जगन्नाथपुर ओसी भटगांव,  तृतीय-लतेल राम मानिकपुर ओसी कोरबा रहे। शिखर अवार्ड 2022-23 अंतर्गत बेस्ट प्रेक्टिस अवार्ड-प्रथम-गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-हसदेव क्षेत्र रहा।  सीएसआर अवार्ड-प्रथम-रायगढ़ क्षेत्र, द्वितीय-कोरबा क्षेत्र, तृतीय-सोहागपुर क्षेत्र रहा। इण्डस्ट्रियल रिलेशन्स अवार्ड-प्रथम-कोरबा क्षेत्र, द्वितीय-भटगांव क्षेत्र, तृतीय-कुसमुण्डा क्षेत्र रहा। क्वालिटी आफ लाईफ अवार्ड-प्रथम-दीपका, द्वितीय-मुख्यालय बिलासपुर, तृतीय-जमुना कोतमा क्षेत्र रहा। इन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड-प्रथम-सोहागपुर क्षेत्र, द्वितीय-गेवरा क्षेत्र, तृतीय-जोहिला क्षेत्र रहा। प्रोजेक्ट डेव्हलपमेंट माईलस्टोन एचीवमेन्ट अवार्ड-प्रथम-गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-कुसमुण्डा क्षेत्र, तृतीय-कोरबा क्षेत्र, चतुर्थ-सोहागपुर क्षेत्र, पंचम-बिश्रामपुर क्षेत्र रहा। सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड-प्रथम-गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-रायगढ़ क्षेत्र, तृतीय-भटगांव क्षेत्र रहा। एचआरडी अवार्ड-प्रथम-गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-कुसमुण्डा क्षेत्र, तृतीय-सोहागपुर क्षेत्र रहा। पब्लिक रिलेशन्स अवार्ड-प्रथम-गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-कोरबा क्षेत्र, तृतीय-बिश्रामपुर क्षेत्र रहा। राजभाषा अवार्ड-प्रथम-सोहागपुर क्षेत्र, द्वितीय-दीपका क्षेत्र, तृतीय-हसदेव क्षेत्र रहा। बेस्ट परफारमेंस स्वच्छता पखवाड़ा कैम्पेन-प्रथम-गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-जोहिला क्षेत्र, तृतीय-सोहागपुर क्षेत्र रहा। समन्वय पुरस्कार- श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर को प्राप्त हुआ । शिखर एक्सीलेंस अवार्ड में -प्रथम- सौम्या महिला मण्डल बैकुण्ठपुर, द्वितीय-सुहानी महिला समिति भटगांव एवं सुरभी महिला समिति सोहागपुर, तृतीय-अलंकृता महिला समिति जमुना कोतमा एवं सर्वोदय महिला समिति जोहिला रही।

एसईसीएल संचालन समिति के सर्व मजरूल हक अंसारी (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमसी), बी.एम. मनोहर (सीटू), ए.के. पाण्डेय सीएमओएआई) एवं सुरक्षा समिति के  बी. धर्माराव (एटक) ने अपने उद्बोधन में श्रमिक दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए एसईसीएल की उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा श्रमिक कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की गयी।

कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व एवम अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित डा. सनीश चन्द्र जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में मंचस्थ अतिथियों के करकमलों से विभिन्न केटेगरी के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here