Home Uncategorized सीवीआरयू का प्रथम दीक्षांत समारोह रविवार को, राज्यपाल के हाथों मिलेगा उपाधि-पत्र...

सीवीआरयू का प्रथम दीक्षांत समारोह रविवार को, राज्यपाल के हाथों मिलेगा उपाधि-पत्र  

प्रथम दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में सीवीआरयू परिसर की रोशनी से आकर्षक सजावट की गई है।

प्रावीण्य विद्यार्थियों और शोधार्थियों को प्रदान करेंगी स्वर्ण पदक, रेलवे जीएम होंगे मुख्य अतिथि

बिलासपुर। डॉ.सी.वी.रामन विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह 3 मार्च रविवार को होगा। समारोह में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष आनंदी बेन पटेल प्रावीण्य विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और शोधार्थियों को उपाधि प्रदान करेंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसईसीआर के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोईन,  निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष अंजनी कुमार शुक्ला, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे एवं विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर.पी.दुबे उपस्थित रहेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए, सभी पदक प्राप्त करने वाले शोधार्थियों और विद्यार्थियों को दो मार्च को बुलाया गया है, जिसमें समारोह का रिहर्सल किया जाएगा। शुक्ला ने बताया कि इस मौके पर  विश्वविद्यालय में आकर्षक लाईटिंग भी गई है। कार्यक्रम में प्रदेश के अधिकारी और जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और बिलासपुर व कोटा के गणमान्य नागरिक सहित विवि के विभागाध्यक्ष,प्राध्यापक, अधिकारी और विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे।

 

NO COMMENTS