Home अपडेट रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 7.50 लाख की ठगी, पति-पत्नी...

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 7.50 लाख की ठगी, पति-पत्नी गिरफ्तार

धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार दंपती।

जांजगीर-चांपा। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 7.50 लाख रुपये की ठगी करने वाले दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पलाड़ीकला के बसंत लाल बरेठ ने  बाराद्वार थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2020 में उसके बेटे अश्वनी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी दिलाने के नाम पर वेदप्रकाश चौहान व उसकी पत्नी दीप चौहान ने 7.50 लाख रुपये नगद लिए। जब दो साल तक नौकरी नहीं लगी और रुपये वापस मांगे गए तो उन्होंने एक फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। इसके बाद वे और उसका बेटा लगातार रुपये वापस करने के लिए उसके चक्कर काट रहे थे। पैसे नहीं मिलने पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। बाराद्वार पुलिस ने धारा 420, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है।

 

NO COMMENTS