बिलासपुर। प्रवासी मजदूरों को लेकर आज दो ट्रेनें बिलासपुर पहुंचीं। सभी श्रमिकों की सोशल डिस्टेंसिंग के बीच स्वास्थ्य जांच की गई और बसों में उनके गांवों के लिये रवाना किया गया जहां उन्हें क्वारांटीन कर दिया गया है। कल 13 मई को भी दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन आयेगी जो अमृतसर और लखनऊ से रवाना हो चुकी है। विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश से आज एक ट्रेन निकलने वाली थी जो रवाना नहीं हो सकी।

कोरोना संकट के बाद लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर कल 11 मई को पहली ट्रेन अहमदाबाद से पहुंची थी। आज दोपहर अहमदाबाद से पहुंची ट्रेन में कुल 1387 यात्री पहुंचे, जिनमें बिलासपुर के 992, बिल्हा के 79, तखतपुर के 34, कोटा के 79, मस्तूरी के 796, बिलासपुर शहर के चार और अन्य जिलों से 395 श्रमिक शामिल हैं। हैदराबाद के लिंगमपल्ली स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन में 604 यात्री पहुंचे। इनमें बिलासपुर के 58, बिल्हा के 15, तखतपुर के 10, कोटा के 17, नगर निगम बिलासपुर क्षेत्र के 12 तथा मस्तूरी के चार यात्री थे। अन्य जिलों के 546 यात्री इस ट्रेन पर थे। ज्ञात हो कि इन ट्रेनों में मुंगेली, जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़ और कोरबा के भी श्रमिक पहुंचे।

अमृतसर से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज शाम 6 बजे लगभग 1110 यात्रियों को लेकर रवाना हुई है जो कल 13 मई की शाम लगभग 7 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन चाम्पा तक जायेगी। इस ट्रेन में जांजगीर-चाम्पा जिले के यात्री अधिक हैं। इसके अलावा बलौदाबाजार के श्रमिक इसी ट्रेन से पहुंचेगे। लखनऊ से रात 9 बजे स्पेशल ट्रेन रवाना हुई है जिसके कल सुबह 10.30 बजे बिलासपुर पहुंचने की संभावना है। यह ट्रेन रायपुर तक जायेगी। इस ट्रेन में करीब 1600 यात्री पहुंच रहे हैं। पूर्व में निर्धारित किये गये शेड्यूल के अनुसार एक ट्रेन विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश से आज रवाना होने वाली थी, जो स्थगित कर दी गई। यह ट्रेन आगे किसी तिथि पर रवाना होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here