Home अपडेट चीफ मिनिस्टर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता; एजी ने बनाए पहले...

चीफ मिनिस्टर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता; एजी ने बनाए पहले दिन 374 रन

क्रिकेट प्रतियोगिता में टॉस।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित चीफ मिनिस्टर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 24 मई को बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में महासमुंद बनाम अकाउंट जनरल (एजी) के मध्य मैच खेला गया।

अकाउंट जनरल के कप्तान आशुतोष जाधव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और चौथे मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 90 ओवर में 374 रन बना लिए थे।

एजी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रारंभिक बल्लेबाज अवनीश सिंह ने अपना शानदार शतक पूरा किया और दिन के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद में तुषार चंद्राकर के हाथों विकेट देकर आउट हो गए। उन्होंने 269 गेंदों में 25 चौकों एवम एक छक्के की मदद से 186 रन बनाए इसके अलावा मनोज सिंह ने 83 गेंदों के 68 रन, इयान कॉस्टर ने 82 गेंदों में 64 रन, ऋषभ तिवारी ने 64 गेंदों में 33 रन और आशुतोष सिंह नाबाद 16 रनों पर खेल रहे थे।

महासमुंद की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुधांशु वर्मा ने 2 विकेट, अनिमेष शर्मा , कलीम खान और तुषार चंद्राकर ने एक एक विकेट प्राप्त किए ।

मैच के दौरान क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष मुकुल तिवारी सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेयी, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, नवीन जाजोदिया,  महेंद्र गंगोत्री, ओपी यादव, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला , दिलीप सिंह, शैलेश  सैमुअल, अपूर्व भंडारी, वैभव ओटालवर, अशोक मेहता, कमल घोष,  राजेश शुक्ला, शब्बीर अली रिजवी,  शेख अल्फाज उपस्थित थे।

मैच के निर्णायक जयदीप दास और शैलेश उपाध्याय, स्कोरर महेश दत्त मिश्रा और स्लेक्टर के रूप में टी साई कुमार थे।

NO COMMENTS