Home अपडेट रैबीज मुक्त शहर बनाने के लिये अभियान जारी, अब तक 800 कुत्तों...

रैबीज मुक्त शहर बनाने के लिये अभियान जारी, अब तक 800 कुत्तों को लगा इंजेक्शन

पालतू और आवारा कुत्तों को बिलासपुर में रैबीज टीके लगाये जा रहे हैं।

विधायक ने नागरिकों से सहयोग मांगा, प्रदेश में मॉडल बनाने की पहल

बिलासपुर। शहर को रैबीज मुक्त करने के लिये शहर में कुत्तों को रैबीज इंजेक्शन लगाने का कार्य पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किया जा रहा है। विधायक शैलेष पांडे की पहल पर शुरू किये गये कार्य में अब तक 800 स्ट्रीट डॉग व पालतू कुत्तों को रैबीज टीके लगाये जा चुके हैं। आज बृहस्पति बाजार, जेल परिसर, पुलिस लाइन, चंद्रा पार्क आदि इलाकों में रैबीज टीकाकरण का कार्य किया गया।

यह भी पढ़ेः शहर के पांच हजार कुत्तों को लगेगा रैबीज इंजेक्शन 

विधायक ने पशु चिकित्सा विभाग के इस कार्य में लगे कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए नागरिकों से अपील की है कि बिलासपुर को रैबीज से मुक्त शहर बनाने में सहयोग करें ताकि यह शहर प्रदेश में मॉडल बन सके।

 

NO COMMENTS