बिलासपुर, 6 जुलाई। विधायक शैलेश पांडे ने विश्व जूनोसेस दिवस के मौके पर आज रेबीज नियंत्रण के लिये टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर विधायक ने बताया कि बिलासपुर विधानसभा के 38 वार्डों में दो चरणों में कैंप लगाकर टीकाकरण का अभियान चलेगा। इसमें पालतू तथा सड़कों पर घूमने वाले दोनों ही प्रकार के कुत्तों को शामिल किया जायेगा। भविष्य में नसबंदी का अभियान भी चलाया जायेगा। पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों ने बताया जूनोसेस बीमारी मुख्य रूप से कुत्तों के काटने से होती है और तत्काल उपचार नहीं मिलने पर मनुष्य की मौत भी हो सकती है। आवारा कुत्तों के कारण शहरवासी बार कई बार हलकान हुए हैं। कुत्तों के झुंड नागरिकों, वाहन चालकों से लेकर बच्चे-बूढ़े किसी को भी निशाना बना लेते हैं। यह समस्या पॉश इलाकों की तुलना में स्लम बस्तियों और चौक चौराहों में ज्यादा है।
आज से शुरू हुआ अभियान 8 जुलाई तक जिला चिकित्सालय में चलेगा। इसके बाद 10 जुलाई से 11 अक्टूबर तक विभिन्न वार्डों में कैंप लगाए जाएंगे। इसके लिये बनाई गई टीम में एक पशु चिकित्सक, सहायक शल्य चिकित्सक एक सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी होगा। पहले चरण में प्रत्येक वार्ड में दो दिवसीय कार्यक्रम रखा जाएगा, जिसमें वार्ड के  पालतू कुत्तों का टीकाकरण किया जाएगा। दूसरे दूसरे चरण में प्रत्येक वार्ड में 2 से 3 दिन का कार्यक्रम रहेगा, जिसमें छूटे हुए पालतू कुत्तों और सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों का टीकाकरण किया जायेगा। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक डॉ रमेश कुमार सोनवानी,  डॉ. जेड एच शम्स, डॉ. अनूप चटर्जी, डॉ. आरएन त्रिपाठी, डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. राम ओत्तलवार, डॉ. हेमलता धुरी,  डॉ. अमित तिवारी,  डॉ. रामनाथ बंजारे, डॉ. रामनाथ बंजारे, एलके खंडेलवाल, ए के राठौर, बी एल बघेल, एस के धुरी, नाजिर खान, अलका सिंह, शब्बीर खान, राजेंद्र सहित पार्षद रामा बघेल, भरत कश्यप, एल्डरमैन शैलेंद्र जयसवाल, अजरा खान अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here