चुनाव होने तक कलेक्टर की अनुमति के बिना कर्मचारियों को अवकाश नहीं

दिव्यांगों के अनुकूल हो सभी शासकीय भवन, ऑडिट का निर्देश

समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने वाले डॉक्टरों का वेतन कटेगा

17 से ताला महोत्सव, विभागों के स्टाल लगेंगे

बिलासपुर। कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने मंगलवार को नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वार्डों के परिसीमन से पूर्व जनप्रतिनिधियों के सुझाव अवश्य लें एवं जहां तक संभव हो उनके सुझावों को परिसीमन में शामिल करें।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के परिसीमन में जनप्रतिनिधियों की राय महत्वपूर्ण है। परिसीमन से पूर्व उनके साथ बैठक अवश्य करें। कलेक्टर ने सभी शासकीय भवनों के दिव्यांगों के अनुरूप हैं या नहीं इस बात की ऑडिट कराने के निर्देश दिये। ऑडिट के बाद सभी भवनों को दिव्यांगों के लिये एक्सेबल बनाया जायेगा।

मंथन में समय-सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन नजदीक हैं, सभी विभाग तत्काल अधिकारियों और कर्मचारियों को अवकाश स्वीकृत करना बंद कर दें। आपात स्थिति में कलेक्टर के अनुमोदन से ही अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा।

कलेक्टर ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही है कि जिला अस्पताल में डॉक्टर समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। उन्होंने सिविल सर्जन को तत्काल समय पर न पहुंचने वाले डॉक्टरों का वेतन काटने के निर्देश दिए। डॉ.अलंग ने कहा कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम में ऐसा प्रावधान करें कि जो समय पर न पहुंचे उसका वेतन काट दिया जाये। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में साफ-सफाई, वेस्ट मैनेजमेंट, बिस्तरों के चादरों की धुलाई व्यवस्था और खाने की गुणवत्ता ठीक करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्रों से प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता से निराकरण करने कहा। डॉ.अलंग ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी साथ ही तहसीलदारों को अर्थदण्ड वसूलने में तेजी लाने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने कोटा के ग्राम करगीकला में सांवरा बस्ती में सीसी रोड बनाने एवं सांवरा जाति के लोगों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षित कर रोजगार एवं पशुपालन से जोड़ने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को छात्रावासों में मेन्यू बोर्ड लगवाने और मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिया।

उन्होंने 17 फरवरी से शुरू हो रहे ताला महोत्सव में सभी विभागों को स्टाल लगाने का निर्देश भी दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here