Home अपडेट “लालखदान ओवरब्रिज, बहतराई स्टेडियम और एयरपोर्ट का काम जल्द पूरा करे”

“लालखदान ओवरब्रिज, बहतराई स्टेडियम और एयरपोर्ट का काम जल्द पूरा करे”

चकरभाठा एयरपोर्ट में रन-वे का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर पी. दयानंद।

विधानसभा चुनाव पास है लेकिन शहर के कई बड़े काम अब तक अधूरे हैं। इनमें बहतराई स्टेडियम, लालखदान ओवरब्रिज और चकरभाठा एयरपोर्ट शामिल हैं। इन कामों को आज कलेक्टर ने शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। चकरभाठा एयरपोर्ट का उन्होंने निरीक्षण भी किया।

आज मथन सभा कक्ष में हुई टाइम लिमिट की बैठक में कलेक्टर ने बहतराई के इंडोर स्टेडियम के एयर कंडीशनर और ईको सिस्टम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि लालखदान ओवरब्रिज का काम लम्बे समय से चल रहा है, उसे भी जल्द पूरा करे। कलेक्टर ने आज चकरभाठा एयरपोर्ट का एक बार फिर निरीक्षण किया। अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि इसके शेष कार्य हर हाल में 31 जुलाई तक पूरे हो जाएं। इस समय यहां रन-वे के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है।

टाइम लिमिट की बैठक में कलेक्टर ने भू अर्जन के प्रकरण शीघ्रता से निपटाने  नक्शा-खसरा के अपग्रेडेशन में तेजी लाने कहा। लीड बैंक मैनेजर से उन्होंने आधार नंबर और मोबाइल नंबर को बैंक खातों से जोड़ने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। कार्यालयों में सुबह 7 से सवा आठ बजे तक ध्वजारोहण होगा और मुख्य समारोह परेड ग्राउंड में 9 बजे होगा।

NO COMMENTS