डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ आल इंडिया मोटर ट्रासपोर्ट यूनियन द्वारा की जा रही हड़ताल से बिलासपुर का सब्जी बाजार बेअसर है। छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और ओडिशा से आने वाली सब्जियों के दाम भी स्थिर हैं। भरपूर आवक के कारण बारिश के दिनों में अक्सर महंगी हो जाने वाली टमाटर के दाम भी कुछ गिरे हैं।

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में मौसमी सब्जियों के अलावा बाकी सभी सब्जियां बाहर से आती हैं। पर थोक मंडी में इसकी आवक पर ह़ड़ताल ने कोई असर नहीं डाला है। बृहस्पति बाजार में दुकानदारों ने बताया कि तिफरा स्थित मंडी में सभी सब्जियां पर्याप्त मात्रा में बाहर से उतर रही हैं। बारिश में टमाटर के दाम अक्सर उत्पादन घटने के कारण बढ़ जाते हैं, पर इस बार इसकी आवक भरपूर है। कल टमाटर 40 रुपए किलो था जो आज 35 रुपए में मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here