पीएचई एक माह के अंदर राजकिशोर नगर, लिंगियाडीह, देवरीखुर्द में दूर करे पेयजल समस्याः कलेक्टर

बिलासपुर। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने नगर निगम के अधिकारियों को शहर में बढ़ रहे मच्छर को नियंत्रित करने और नालियों की सफाई तेजी से करने का निर्देश दिया है।
डॉ.अलंग ने नगर निगम द्वारा मच्छरों को नियंत्रित करने की जा रही कार्रवाई पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के प्रत्येक इलाके में फॉगिंग नियमित करायें। नालियों की सफाई कर उसमें दवा का छिड़काव करें। शहर में कहीं भी मलेरिया नहीं पनपना चाहिये। उन्होंने नगर-निगम अधिकारियो को प्रतिदिन नालियों की सफाई को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।  उन्होंने एक सप्ताह के अंदर अरपा नदी में फैली जलकुंभी हटाने के निर्देश दिया, साथ ही कहा कि निगम सुनिश्चित करें कि प्रत्येक वर्ष अरपा से जलकुंभी हटाई जाये। डॉ अलंग ने बिलासपुर एसडीएम को निर्देश दिया कि एसईसीएल से सुनिश्चित करायें कि बसंत विहार नाले के पानी का ट्रीटमेंट हो जिससे गंदे पानी की वजह से मच्छर न पनपने पायें।

डॉ.अलंग ने निगम और पीएचई के अधिकारियों से कहा कि राजकिशोर नगर, देवरीखुर्द और लिंगियाडीह में विशेष योजना बनाकर एक माह के भीतर पेयजल समस्या दूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here