Home अपडेट मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो बीए की छात्रा ने...

मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो बीए की छात्रा ने जहर खा लिया, इलाज के दौरान दम तोड़ा

Daparna Sahu suicide

बिलासपुर। परीक्षा नजदीक होने के बावजूद हर समय मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त रहने वाली बेटी ने पिता की डांट के बाद जहर खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एकता कॉलोनी सरकंडा निवासी सुखनंदन साहू घरों में बिजली मरम्मत कर परिवार चलाता है। उसकी 20 वर्षीय बेटी दर्पणा डीपी विप्र कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। इस समय परीक्षा नजदीक आने के बावजूद माता-पिता के अनुसार वह मोबाइल पर अक्सर गेम खेलती रहती थी। बुधवार को दोपहर मोबाइल पकड़े देखकर पिता सुखनंदन ने उसे डांटा और मोबाइल छोड़ने के लिये कहा। दपर्णा ने मोबाइल रख दिया। इसके बाद सुखनंदन अपने काम पर निकल गया। शाम को उसके पास घर से खबर आई कि उसकी तबियत बेहद खराब है और उल्टियां हो रही हैं। परिवार के लोग उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये ले गए। वहां तबियत में सुधार नहीं होने पर एक दूसरे निजी अस्पताल ले गए। वहां पर भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों को सौंपा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

NO COMMENTS