Home अपडेट कॉलेज के छात्र होंगे कैंपस एम्बेसडर, कलेक्टर ने कहा-आप ही बढ़ाएंगे मतदान...

कॉलेज के छात्र होंगे कैंपस एम्बेसडर, कलेक्टर ने कहा-आप ही बढ़ाएंगे मतदान का प्रतिशत

युवाओं में मतदान की जागरूकता लाने के लिए अभियान।

प्रार्थना भवन में  आज कॉलेज के छात्र-छात्राओं के सामने ईवीएम व वीवी पैट मशीन का प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर कलेक्टर पी. दयानंद ने कहा कि युवा ही मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। आपको मतदाता दूत बनकर काम करना है। मतदान के दिन छुट्टी की मानसिकता को त्याग दें। शहर में ग्रामीणों के मुकाबले मतदान प्रतिशत कम रहता है, हमें कोशिश कर इस स्थिति को बदलना है। आप सब गैर राजनीतिक तरीके से मतदान के लिए जागरूकता लाने का अभियान चलाएं। जिला पंचायत की सीईओ फरिहा आलम सिद्दिकी के प्रस्ताव पर युवाओं ने मतदाता जागरूकता पर अपने विचार रखे। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा एनएसएस के छात्र- छात्रा व अध्यापक उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम स्वीप के तहत रखा गया, जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान छात्रों व स्वयंसेवकों ने मतदान पर सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

चुनाव की तैयारियों पर समीक्षा बैठक ली कलेक्टर ने

मंथन सभागार में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी पी. दयानंद ने अगले विधानसभा चुनाव के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा की। दयानंद ने अधिकारियों को चुनाव व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने ईवीएम मशीनों के प्रशिक्षण के लिए भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के रोड शो, प्रदर्शन व अन्य कार्यों को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराएं।

 

 

NO COMMENTS