एसईसीएल मुख्यालय में राजभाषा पखवाड़ा शुरू 

हिन्दी दिवस पर एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्मिक निदेशक डॉ. आर एस झा ने कहा कि हमने बोलचाल में हिन्दी को सर्वत्र अपना लिया है पर कार्यालय के काम में इसके अधिक प्रयोग की आवश्यकता है। हिन्दी हमें एक सूत्र में पिरोने का काम करती है। उच्च स्तर से हिन्दी में कामकाज के लिए जारी होने वाले निर्देशों का हमें अक्षरशः पालन करना चाहिए।

एसईसीएल में आज से राजभाषा पखवाड़ा शुरू हुआ। झा ने इस दौरान होने वाली प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तकनीकी निदेशक कुलदीप प्रसाद ने कहा कि हिन्दी सरल, सुगम, सुबोध, सम्पर्क तथा रोजगार की भाषा है। इसलिए इसकी पूरे देश में स्वीकार्यता है। यह हमारी एकता और अखंडता को दर्शाती है। मुख्य सतर्कता अधिकारी बीपी शर्मा ने कहा कि हिन्दी जानदार भाषा है। इसका अपना विशाल शब्दकोष है, सहज भाव से रोजमर्रा के कार्यालयीन कार्य में इसका बेझिझक इस्तेमाल करना चाहिए तथा अन्यों को अधिकाधिक हिंदी में कार्य करने के लिए  प्रोत्साहित करना चाहिए।

संचालन करते हुए उप-प्रबंधक प्रभात कुमार कुमार ने राजभाषा पखवाड़ा के आयोजन के उद्धेश्य पर प्रकाश डालते हुए होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण दिया।

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संदेश का पठन वरीय प्रबंधक (डी0के0 जायसवाल ने, केन्द्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल के संदेश का पठन वरीय प्रबंधक रघु मेनन एवं चेयरमेन कोलइण्डिया ए0के0 झा के संदेश का पठन उप-प्रबंधक सनीषचन्द्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक ए.के. सक्सेना ने दिया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here