Home अपडेट तिफरा फ्लाईओवर का निर्माण मेरी प्राथमिकता में रहा-शैलेश पांडे

तिफरा फ्लाईओवर का निर्माण मेरी प्राथमिकता में रहा-शैलेश पांडे

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय तिफरा फ्लाईओवर के उद्घाटन पर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ।

बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर प्रवास के दौरान जनसभा में विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि तिफरा के पुराने ओवरब्रिज को बनने में 9 साल लग गए जब भाजपा का शासन था। लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद नए फ्लाईओवर को बनने में 3 साल लगे और जनता को यह समर्पित कर दिया गया।

पांडे ने कहा तिफरा फ्लाईओवर का निर्माण उनकी प्राथमिकता में रहा। इसके बनने में आ रहे अवरोधों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन नगर निगम नगरीय प्रशासन विभाग रेलवे और बिजली विभाग से समन्वय बनाया गया। उन्होंने इन सभी विभागों को धन्यवाद दिया।

विधायक पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने उन्होंने बिलासपुर के विकास के लिए अरपा नदी में दोनों और 5 किलोमीटर नाला निर्माण, व्यापार विहार में फ्लाईओवर के लिए 229 करोड़ रुपए की स्वीकृति, शहर में यातायात का दबाव कम करने के लिए नदी में दो नए पुल और नगर निगम के कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपए की मांग की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अरपा हमारी जीवनदायिनी है और इससे हमें भावनात्मक लगाव है। नदी के उन्नयन में राशि की कोई कमी नहीं होगी।

जनसभा में शैलेश पांडे ने कहा कि जब वे मंत्री टी एस सिंहदेव और जयसिंह अग्रवाल के साथ उत्तराखंड चुनाव प्रचार के लिए गए थे, तब वहां छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हो रही थी। अन्य राज्यों में भी छत्तीसगढ़ मॉडल की गूंज है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाता है।

NO COMMENTS