बिलासपुर। प्रदेश में स्वामी आत्मानंद आदर्श अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए हिंदी माध्यम की कोई भी शाला बंद नहीं की जाएगी, बल्कि हिंदी माध्यम के भी उत्कृष्ट स्कूल खोले जाएंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में आयोजित जनसभा में यह घोषणा की। दरअसल मंच पर बैठे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शिकायत कि की वर्षों पुराने चकरभाठा स्थित हिंदी माध्यम स्कूल को बंद करने के खिलाफ वहां के छात्र आंदोलन कर रहे हैं। अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालय खोले जाने चाहिए लेकिन इसके कारण पहले से वहां पर रहे हिंदी माध्यम के छात्रों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कई जिलों में इस तरह के आंदोलन चल रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में घोषणा की कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के कारण पहले से संचालित प्रदेश के किसी भी स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा। हिंदी माध्यम के किसी भी छात्र को प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा, लोही उनकी पढ़ाई बाधित होगी। हिंदी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम की स्कूलों को अलग-अलग पालियों में संचालित किया जाएगा। साथ ही हिंदी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों को खोलने की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here