Home अपडेट सरकंडा में मारपीट करने व लाठी, चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले पांच...

सरकंडा में मारपीट करने व लाठी, चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले पांच नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा

दहशत फैलाने के आरोपी नाबालिगों से जब्त हथियार।

बिलासपुर। सरकंडा थाने के गीतांजलि सिटी इलाके में लाठी डंडा चाकू लहराकर दहशत फैलाने व मारपीट करने के पांच आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये सभी आरोपी नाबालिग हैं जिन्हें किशोर न्यायालय में पेश किया गया है।

गीतांजलि सिटी, अटल आवास के पास रहने वाले कमलदास मानिकपुरी (19 वर्ष) ने 20 जुलाई की रात रिपोर्ट लिखाई थी कि वह अपने दोस्त राहुल सागर के साथ खड़ा था उसी समय पांच अपचारी उपद्रवी अपने साथ लाठी, डंडा, ईंट, चाकू से लैस होकर पहुंचे और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन पर हमला कर दिया। आरोपियों का कहना था कि तुम हम पर पेट्रोल चोरी का आरोप लगाते हो, हम तुम्हीं लोगों को खोज रहे थे। प्रार्थी और दोस्त पर आरोपी टूट पड़े। वे मोहल्ले में चाकू लहराने लगे और वाहनों में तोड़फोड़ भी करने लगे। मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया और लोग डरकर घर में छिपे रहे। प्रार्थी को केवल एक अपचारी बालक के पिता का नाम मालूम था।

पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिये टीम बनाई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी पांच अपचारी बालकों को पकड़ लिया गया। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,149, 294, 323, 506 तथा 427 के तहत अपराध दर्ज कर बाल न्यायालय में पेश किया गया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे, उप निरीक्षक बीआर सिन्हा, एएसआई जितेश सिंह, आरक्षक आशीष राठौर, प्रमोद सिंह, बलवीर सिंह की अहम भूमिका रही।

NO COMMENTS