बिलासपुर। क्रांतिवारी पं. चंद्रशेखर ‘आजाद’ की स्मृति में कान्य-कुब्ज ब्राह्मण विकास मंच के लोखंडी स्थित सामाजिक भवन आशीर्वाद परिसर में आज वृहद पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया। सांसद अरुण साव, विधायक शैलेष पांडेय, आर्किटेक्ट श्याम शुक्ला, आलोक त्रिवेदी, संगठन के अध्यक्ष बी.के. पांडेय व समाज के प्रतिष्ठित जनों ने इस मौके पर पौधों का रोपण किया। मंच के प्रदेश संगठन सचिव सुदेश दुबे ‘साथी’ ने बताया कि इस मौके पर विप्रजनों ने श्रमदान भी किया।

कार्यक्रम में सिद्धनाथ मिश्र, गोपाल तिवारी, अरुण पान्डेय, बसंत बाजपेयी, संजय तिवारी, अविनाश पांडेय, आदित्य त्रिपाठी, जीतेंद्र पांडेय, सुरेन्द्र तिवारी, मानस बाजपेई, आदित्य दीक्षित, संदीप बाजपेयी, अमित तिवारी, अभिषेक मिश्र, शास्वत तिवारी, संकल्प तिवारी, महर्षि बाजपेयी, अभिषेक तिवारी, अंशुमान अवस्थी, सुशांत द्विवेदी, प्राजल तिवारी, सुनील बाजपेयी, सिद्धांत दुबे आदि उपस्थित थे।

निंबध प्रतियोगिता की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

संगठन सचिव सुदेश दुबे ‘साथी’ ने बताया कि क्रांतिवीर चंद्रशेखर ‘आजाद’ की 114वीं जयंती के मौके पर रखी गई निबंध प्रतियोगिता के लिये निबंध जमा करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई से बढ़ाकर 3 अगस्त कर दी गई है। कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच द्वारा हर वर्ष ‘आजाद’ की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता रखी जाती है। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते प्रतियोगियों को घर से निबंध लिखकर लाने व मध्यनगरीय चौक स्थित कार्यालय में जमा करने कहा गया है। प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिये फोन नंबर 9302462506 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here