गतका और बच्चों की बैंड पार्टी का होगा विशेष आकर्षण

बिलासपुर। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व दो जनवरी को आ रहा है, जिसके लिए 31 दिसंबर को नगर कीर्तन के लिए श्री सुखमणि साहिब सर्किल द्वारा बच्चों को गतका टीम पूरे जोश एवं उत्साह से प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। नगर कीर्तन गुरु ग्रंथ साहिब और पंज प्यारों की अगुवाई में गुरु सिंघ सभा दयालबंद से अपरान्ह 3.30 बजे निकलेगा जो गांधी चौक, हटरी चौक, गोलबाजार, सदरबाजार होते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा पहुंचेगा।

गतका प्रदर्शन में 6 साल से लेकर 15 साल के बच्चे एवं बच्चियां हिस्सा ले रही हैं।  सिख धर्म में छठवें गुरु हरगोबिन्द सिंह ने यह प्रथा चलाई थी जो दसवें गुरु गोविंद सिंह जी तक आगे बढ़ा।

इस प्रथा को आगे बढ़ाते हुए सुखमणि साहब गतका टीम के सभी बच्चों में उत्साह है। नगर कीर्तन का दूसरा आकर्षण बच्चों द्वारा तैयार की गई बैंड टीम है।  इस नगर कीर्तन में विशेष तौर पर नीला जैकेट बनवाया गया है जो बच्चे सफेद पोशाक के ऊपर पहनेंगे। पुरुष सफेद वस्त्र में नीली पगड़ी के साथ तथा महिलाएं भी सफेद वस्त्र में नीली चुनरी के साथ कीर्तन में शामिल होंगे। इस नगर कीर्तन में छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए बैटरी ऑटो, बग्गी और घोड़े का प्रबंध भी किया गया है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, जोगिंदर सिंह गंभीर, मनदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, जगमोहन सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, परमजीत सिंह सलूजा, रोमी सलूजा, मीत गंभीर, रूबी छाबड़ा, सुनीता चावला, गोल्डी छाबड़ा, रूपसी अजमानी, लवजीत छाबड़ा, दीप छाबड़ा, शशि आहूजा, महेंद्र कौर, सुरजीत कौर, शिल्पी सलूजा, मनप्रीत कौर, बलजीत कौर, अवि आजमानी, डॉली गंभीर, प्रिंसी गंभीर आदि शामिल हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here