बिलासपुर। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय में आयोजित नव-निर्वाचित पार्षदों की बैठक में कहा कि तीन जनवरी को भाजपा बिलासपुर नगर निगम के प्रभारी पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय प्रवास पर आयेंगे उसके बाद आगे महापौर पद के लिए कार्रवाई की जायेगी।

यह बात उन्होंने तब कही जब पार्टी पार्षदों ने बड़ी संख्या में प्रतिनिधित्व मिलने के चलते कहा कि भाजपा का भी महापौर बनने की संभावना पर विचार किया जा सकता है। पार्टी के विजयी प्रत्याशियों से अमर अग्रवाल कहा कि वार्ड की जनता ने आपको अपना महत्वपूर्ण मत देकर प्रतिनिधि बनाया है। जिस विश्वास के साथ वार्ड की जनता ने आपको अपना महत्वपूर्ण मत देकर जो जवाबदेही सौपी है उसमें आप सभी को खरा उतरना है तथा मतदाताओं से सम्पर्क में रहकर वार्ड के विकास के लिए सतत् प्रयास करना है।

बैठक में प्रमुख रूप से सांसद अरूण साव, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, सभापति अशोक विधानी, राजेश त्रिवेदी, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, निम्मा जीवनानी, अजीत सिंह भोगल, बीआर महोबिया, धनंजय त्रिपाठी सहित भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here