Home अपडेट केन्द्रीय जेल में पं. माखन लाल चतुर्वेदी का स्मारक फिर से बनाने...

केन्द्रीय जेल में पं. माखन लाल चतुर्वेदी का स्मारक फिर से बनाने की मांग लेकर सीएम से मिले महापौर  

महापौर किशोर राय रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलते हुए।

बिलासपुर। महापौर किशोर राय ने सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर केन्द्रीय जेल बिलासपुर में पं. माखन लाल चतुर्वेदी का स्मारक फिर से बनाने की मांग की है। राय आज राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने राजधानी पहुंचे थे।

राय ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जिस बैरक नंबर 9 में राष्ट्रकवि पं. चतुर्वेदी स्मारक बनाया गया था, उसे जेल प्रशासन ने तोड़ दिया है। पं. चतुर्वेदी ने पुष्प की अभिलाषा कविता का सृजन बिलासपुर सेंट्रल जेल में ही किया था। इससे सारे देश में बिलासपुर का गौरवपूर्ण स्थान है। पूर्व में पद्मश्री स्व. पं. श्यामलाल चतुर्वेदी के अथक प्रयास से बैरक नंबर 9 को स्मारक के रूप में सुरक्षित रखा गया था। वर्तमान में जेल प्रशासन उक्त स्मारक को तोड़कर दो मंजिला बैरक का निर्माण कराया जा रहा है। राय ने बघेल को पत्र सौंपकर उसी स्थान पर पं. माखनलाल चतुर्वेदी का स्मारक स्थापित करने की मांग की। मुख्यमंत्री बघेल ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। महापौर राय आज राज्यपाल अनुसुईया उइके के शपथ ग्रहण में शामिल हुए। उन्होंने राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें पुष्पगुच्छ भी भेंट किया।

NO COMMENTS