Home अपडेट हरेक पोलिंग बूथ में बनेगा सेल्फी जोन, खींचिये फोटो-जीतिए आकर्षक पुरस्कार

हरेक पोलिंग बूथ में बनेगा सेल्फी जोन, खींचिये फोटो-जीतिए आकर्षक पुरस्कार

फाइल फोटो।

बिलासपुर। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने हर एक मतदान केन्द्र पर एक वोटर सेल्फी जोन बनाने का निर्णय लिया है। यहां से सेल्फी खींचकर वे चुनाव आयोग को पोस्ट करें। इनमें से कुछ सेल्फी चुने जायेंगे, जिन्हें आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ की ओर से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आज भेजे गये एक पत्र में कहा गया  है कि लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में एक वोटर सेल्फी जोन स्थापित किया जाये। इसके लिए 20 बाई 30 साइज का पोस्टर डिजाइन कर सभी जिलों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पोस्टर को मतदान केन्द्र के बाहर 4-5 फीट की ऊंचाई पर इस तरह लगाया जाये ताकि मतदाता उस पोस्टर के सामने खड़े होकर अपने मोबाइल फोन से सेल्फी खींच सके। सेल्फी खींचकर वे उसे अपने इपिक नंबर, विधानसभा क्षेत्र एवं लोकसभा क्षेत्र के नाम अंकित कर अपने Facebook और Twitter पर निर्वाचन #ChhattisgarhVotes  के साथ @CEOChhattisgarh को Tag कर पोस्ट करेंगे। इसके अलावा वे ई-मेल cgelectionselfiecontest@gmail.com पर भी सेल्फी भेज सकेंगे। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 25 उत्कृष्ट सेल्फी का चयन कर मतदाताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

सेल्फी खींचनी के लिए नियम बनाया गया है कि यह तस्वीर निर्धारित सेल्फी पोस्टर के सामने ही खींची गई हो। सेल्फी में अमिट स्याही से युक्त तर्जनी ऊंगली भी दिखाई जाये। प्रतियोगिता में सिर्फ सेल्फी मान्य होगी, किसी दूसरे द्वार खींची गई तस्वीर  मान्य नहीं होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा गया है कि उपरोक्त सेल्फी प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार किया जाये। जिला स्तरीय Facebook&Twitter एवं Whatsapp Group के माध्यम से, नियमित होने वाली प्रेस वार्ता या प्रेस विज्ञप्ति से, विभिन्न शासकीय,अशासकीय एवं शैक्षणिक संस्थाओं में सूचना पटल पर बैनर लगाकर इसका प्रचार प्रचार किया जाये। स्थानीय उपलब्ध साधनों के माध्यम से भी इस प्रतियोगिता को प्रचारित किया जाये। सेल्फी विजेताओं को उपयुक्त समय पर सूचित कर पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

NO COMMENTS